
देशभर में स्कूल खुलने के बाद 600 से अधिक स्टूडेंट्स कोरोना से इन्फेक्ट हुए






16 महीनों तक बंद रहने के बाद अब देश के ज्यादातर राज्यों में स्कूल खुल गए हैं या खुल रहे हैं। ज्यादातर राज्यों ने तय किया कि सीनियर क्लासेस को पहले खोला जाए, बाद में छोटी कक्षाओं को खोला जाएगा। स्टूडेंट्स के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी अनिवार्य बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो हफ्तों में पूरे देशभर में 600 से अधिक बच्चे कोविड-19 से इन्फेक्ट हुए हैं। पिछले हफ्ते ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक बच्चे इन्फेक्ट मिले हैं। इससे पहले महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत अन्य राज्यों में भी बच्चों के इन्फेक्ट होने की खबरें आ रही थीं। हिमाचल प्रदेश में तो स्कूलों को 22 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। पंजाब सरकार ने भी रोज 10 हजार स्टूडेंट्स का RT-PCR टेस्ट कराने का फैसला किया है।


