
बीकानेर में 50 हज़ार से ज़्यादा गायों की मौत , हमारे विधायकों ने नहीं पूछे कोई सवाल, पुष्कर का MLA गाय लेकर पहुँचा विधानसभा, मच गई अफ़रा तफ़री






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लंपी बीमारी और गायों की मौतों को लेकर बीकानेर के विधायकों ने अभी तक कोई विरोध दर्ज नहीं करवाया है । जबकि लंपी बीमारी का क़हर सबसे ज़्यादा बीकानेर में है । अब तक बीकानेर में 50 हज़ार से ज़्यादा गायों की मौत हो चुकी है ।
आज पुष्कर से BJP विधायक सुरेश सिंह रावत लंपी बीमारी और गायों की मौतों को लेकर विरोध जताने एक गाय लेकर राजस्थान विधानसभा पहुंचे तो एक बारगी विधानसभा के बाहर सुरक्षाकर्मियों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
इसके बाद विधायक रावत ने मीडिया से रूबरू होकर कहा- सरकार और पुलिस से नाराज होकर यह गाय भागी है। गाय की नाराजगी मुझसे नहीं है क्योंकि मैंने तो 10 लाख रुपए दिए हैं। बीजेपी विधायकों ने भी विधायक कोष से पैसा दिया है। रावत ने कहा मैं आरोप लगाता हूँ कांग्रेस सरकार लाखों गायों की हत्यारी है। उन्होंने कहा- विधानसभा में लंपी और गायों की मौत का मुद्दा उठाया जाएगा।
विधायक सुरेश सिंह रावत ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा-आज मैं राजस्थान विधानसभा गौमाता को लेकर आया , क्योंकि राजस्थान सरकार गौमाता में लंपी बीमारी की रोकथाम और ईलाज के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं कर रही। हमने कई बार उपखण्ड अधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिए। यह मांग रखी कि गौमाता को बचाने के लिए सरकार कोई कार्रवाई करे, छिड़काव करे, दवाईयों की व्यवस्था करे। लेकिन आज तक कांग्रेस सरकार ने गौमाता की सुध नहीं ली। मैं कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाता हूँ कि लाखों गायों की हत्यारी कांग्रेस सरकार है। इसका पाप सरकार को जरूर लगेगा। गायों की मौतों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। जिसने गौ-सेस को भी खाने का काम किया है।


