बीकानेर में 50 हज़ार से अधिक गायें मरीं, ना दूध कम हुआ ना घी , कहाँ से आ रहा ?

बीकानेर में 50 हज़ार से अधिक गायें मरीं, ना दूध कम हुआ ना घी , कहाँ से आ रहा ?

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लंपी के कारण बीकानेर में 50 हज़ार से अधिक गायों की मौत हो चुकी है । लंपी से मरी गायों को खुले में फेंका जा रहा है । मरी गायों की मौन चीत्कार सुनाई दे रही है ।सड़कों पर गायें सड़ रही है। बड़ी तादाद में गायें मरी पड़ी हैं। इन शवों से उठ रही बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इन इलाकों में दो मिनट खड़े रहना भी मुश्किल है। बदबू के चलते लोगों को उल्टी आ रही है।

ज़िले में 50 हज़ार से अधिक गायों की मौत हो जाने के बाद भी जिले में ना दूध कम हुआ ना घी । अब यह समझ से परे है की यह दूध व घी कहाँ से आ रहा ?

जब बच्चा बच्चा यह समझ रहा है जिले में मिलावटी दूध व घी बेचा जा रहा है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने मौन क्यों है ? आख़िर क्या कारण है की स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन इन मिलावटखोरियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही नहीं कर रहा है ?

सीएमएचओ साहब अनुभवी हैं और यह समझ से परे है की वे हालात का अंदाजा लगाने में विफल कैसे हो रहे है ?

गाय को हिंदू शास्त्रों में मां का दर्जा दिया गया है और जिसकी देख-रेख के तमाम दावे सरकार करती है, उस गाय की दुर्दशा देखकर आपको दुख होगा। लंपी वायरस ने राजस्थान में विकराल रूप ले लिया है। गायों की मौत इतनी बड़ी संख्या में होने के बाद भी दूध के दाम सिर्फ़ 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़े है ।
बीकानेर में 50 हज़ार से अधिक गायों की मौत हो जाने के बाद भी दूध की कमी नहीं आई है । इसका साफ़ कारण यह की मिलावट का दौर चरम पर है । हालात तो यह है कि जिस तरह गायों की मौत हुई है, उसी हिसाब से दूध के दाम 20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ने चाहिए और दूध की कमी भी आ जाती । लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |