Gold Silver

बीकानेर: आधा दर्जन गांवों में जल जीवन मिशन के 400 से अधिक पाइप हो गए चोरी

बीकानेर। नोखा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत काम चल रहा है। इसके उपयोग में आने वाले पाइप विभिन्न गांवों में खुले में पडे़ हैं। कुछ लोग इन पाइपों की चोरी कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों ने गांवों में पड़े पाइप की गणना की तो, कई जगह पर पाइप कम मिले। गत दिनों कुदसू में चोरी हुए पाइप को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर ले जाते समय उनका पीछा करते हुए श्रीबालाजी गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा था। इस दौरान दो व्यक्तियों में एक भाग गया था और दूसरे को पुलिस को सौंपा गया था। उस वक्त चोरी के पाइप से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया था। अभी फिर आधा दर्जन गांवों में सैकड़ों पाइप चोरी होने की रिपोर्ट गुरुवार को थाने में दर्ज कराई गई है। बिराणी जोधपुर निवासी पप्पाराम पुत्र मानाराम देवासी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके नाम से प्रोपराइटर फर्म कंपनी है, जिसको एक कंपनी से नोखा के विभिन्न क्षेत्रों में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य लिया है। उसकी फर्म को अलग-अलग गांवों में मुख्य लाइन डालने का कार्य मिला है। इसमें मुख्य लाइन के सैकड़ों पाइप चोरी हो गए। इसमें सलूंडिया में 150 एमएम के 96 पाइप, घट्टू में 82 पाइप, सोमलसर में 105 पाइप, जांगलू में 200 एमएम के 100 पाइप, घट्टू में 40 पाइप चोरी हो गए। मई में 150 एमएम के 283 पाइप और 200 एमएम के 140 पाइप कुल 423 पाइप चोरी हो गए।

Join Whatsapp 26