Gold Silver

शहर के इन थाना क्षेत्र के बदमाशों का कुंडली तैयार 400 से ज्यादा सक्रिय बदमाश, नहीं आए पकड़ में तो एसएचओ पर कार्यवाही

बीकानेर। जिले में लगातार अपराधियों के हौसले बुंलद होते जा रहे है जिसको लेकर अब पुलिस ने उनकी कुंडली बनानी शुरु कर दी है। ऐसे 400 से अधिक बदमाश चिह्नित किए गए हैं। एक बदमाश के पीछे एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी। उसके पास बदमाश का पूरा रिकॉर्ड रहेगा। ऐसे में इलाके में अपराधिक वारदात होने पर पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अपराधी पकड़ में नहीं आया तो एसएचओ के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
पुलिस ने पहली बार बदमाशों की मॉनिटरिंग बारीकी से करने की योजना बनाई है। अब हर थाने में चिह्नित बदमाशों का रिकॉर्ड एक फोर्मेट में मेनटेन होगा। एक बदमाश की निगरानी के लिए एक कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी।
यदि बदमाशों की संख्या थाने की नफरी से ज्यादा है तो एक कांस्टेबल को दो से तीन बदमाशों की निगरानी का जिम्मा सौंपा जाएगा। कांस्टेबल के पास उस बदमाश का पूरा रिकॉर्ड रहेगा। उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमों की संख्या। घर और संभावित ठिकानों का पता। परिवार और दोस्तों की लिस्ट और उनके नंबर रहेंगे।
बदमाश की गतिविधियों की रपट रोजनामचे में दर्ज होगी। इससे बीट कांस्टेबल की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। थाने के निरीक्षण के दौरान सीओ से लेकर एसपी तक इस रिकॉर्ड की जांच करेंगे। रिकॉर्ड में कमी मिलने पर संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिन अपराधियों के खिलाफ 3 साल में 5 से ज्यादा केस उनकी निगरानी होगी
पुलिस थानों में दर्ज मुकदमों के आधार पर बदमाशों की निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। एक से लेकर तीन साल में पांच से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने वाले बदमाशों को निगरानी सूची में दर्ज किया जाएगा। आदतन अपराधियों की निगरानी कांस्टेबल से लेकर एएसआई करेंगे। बड़ी नकबजनी, जानलेवा हमले, बलवा, लूट, डकैती, हत्या, एनडीपीएस, रंगदारी, अपहरण, रेप जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त बदमाशों की निगरानी एसएचओ से लेकर सीओ स्तर के अधिकारी करेंगे।
शहर के सदर, जेएनवीसी, बीछवाल, नयाशहर, गंगाशहर, कोटगेट, कोतवाली और महिला पुलिस थाने में बदमाशों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। अब तक नयाशहर और कोटगेट थाने का रिकॉर्ड तैयार हुआ है। दोनों में ही 70-70 बदमाशों चिह्नित किए गए हैं। उनकी निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई है।

Join Whatsapp 26