
इस गांव में अज्ञात जानवर के हमले से 40 से अधिक भेड़ों की मौत





बीकानेर। बीकानेर में अज्ञात जानवर के हमले से 40 भेड़ों की मौत हो जाने की वजह से पशुपालक दहशत में है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला पूगल पुलिस थाना क्षेत्र के छीला गांव का बताया जा रहा है। जहां अज्ञात जानवर के हमले से 40 भेड़ों की मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के पशुपालकों में दहशत का माहौल है। उधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने अधिकारियों से टेलीफोन पर वार्ता की है। उन्होंने पीडि़त भेड़पालक बाघ सिंह को मुआवजा देने की बात भी कहीं है। उधर इस घटना की सूचना मिलने के साथ ही विभाग ने मौके पर टीम को भेजा है तथा हर संभव मदद मुहैया करवाई जा रही है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



