वन विभाग की भूमि पर 34 क्विंटल से अधिक कोयला बरामद,

वन विभाग की भूमि पर 34 क्विंटल से अधिक कोयला बरामद,

बीकानेर। सैंकड़ो क्विंटल लकड़ी, हजारों लीटर पानी की टंकिया, हजारों फूट केबल, सरकारी ट्यूबवैल से पानी लेने सहित कई सबूत नष्ट करने का आरोप लगाते हुए जीव रक्षा संस्थान सदस्यों ने आक्रोश प्रकट किया। धारणियां सहित अन प्रेमियों ने श्रीडूंगरगढ़ वन विभाग पहुंच कर आज दो ट्रॉली कोयला जबरन जब्त करवाया। धारणियां ने कहा कि विभाग की भूमि पर कितने पेड़ काटे है, कितना कोयला बेचा, कहां कहां बेचा है और पेड़ लगाए कहां गए है वन विभाग ये पूरी जानकारी रिपोर्ट में और जनता के सामने साझा करें। धारणियां ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और लिप्त अधिकारियों के खिलाफ पूरी कार्रवाई की जानी चाहिए। मामले का खुलासा करने में सक्रिय युवा गणेश सिंह व आनंद जोशी ने सीओ ऑफिस के पीछे वन विभाग क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कोयला होने की सूचना दी संस्थान के अध्यक्ष को दी। अध्यक्ष मोखराम धारणियां, छतरगढ़ अध्यक्ष देवीलाल जाखड़, गोपालपुरा के प्रेमकुमार धारणियां, खाजूवाला से राकेश कड़वासरा मौके पर पहुंचे। बता देवें इस कोयला कांड की जांच डीएफओ रंगास्वामी के पास है जिन्हें सात दिन में जांच सीधे जयपुर भेजनी है। कार्यकर्ताओं ने वन विभाग सचिव शिखर अग्रवाल तक लगातार सभी को सूचित किया।
वजन करवाने में की आनाकानी, विरोध के बाद हुआ वजन।
वन विभाग के कार्मिकों ने कोयला मिलने पर वजन करवाने में आनाकानी की। संस्था के कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर विरोध किया। विरोध तेज होते देख मौके पर पहुंचे विभाग के पूर्णमल ने वजन करवाने के लिए ट्रॉली कांटे पर पहुंचाई। वजन करवाने पर दो ट्रॉली में  34 क्विंटल 60 किलो कोयला बरामद होना सामने आया। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ रेंजर का अस्थाई चार्ज रेंजर कपिल चौधरी को दिया गया है जो आज मौके पर उपस्थित नहीं थे।
सात दिन में रिपोर्ट नहीं, तो देंगे धरना।
श्रीडूंगरगढ़ में 2 जून को कोयले का काला कारनामा वन विभाग की नाक के नीचे संपन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में हरे वृक्ष लालच की भेंट चढ़ गए। इस प्रकरण में सात दिन में रिपोर्ट नहीं दिए जाने पर जीव रक्षा संस्था सहित स्थानीय संस्थाओं व समाज सेवा में सक्रिय युवाओं द्वारा वन विभाग व प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ धरना देने की घोषणा की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |