बिजली गिरने से 20 से ज्यादा बकरियों मौत, ससुर बहू घायल

बिजली गिरने से 20 से ज्यादा बकरियों मौत, ससुर बहू घायल

चूरू। चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव चलकोई में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ससुर-बहू घायल हो गए। इस दौरान खेत में बैठी करीब 20 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना पर खेत पहुंचे परिजनों ने घायल ससुर-बहू को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव चलकोई के परमाराम (70) और उनकी बहू इंद्रा देवी (30) बुधवार शाम को खेत में बकरियां चराकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों खेत के रास्ते में एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए और बकरियों का झुंड भी उनके आसपास ही था। तभी तेज गर्जना के साथ उनसे कुछ ही दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी। इसके प्रभाव से बुजुर्ग परमाराम और उनकी बहू इंद्रा बेहोश हो गई, जबकि उनकी बकरियों की जान चली गई। सूचना पर परिजन खेत में पहुंचे और दोनों को डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |