100 से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान

100 से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान

खुलासा न्यूज बीकानेर। समाज की दिशा एवं दशा बदलने का कार्य शिक्षक ही कर सकते हैं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा नोखा एवं पांचू द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम के तहत नवनियुक्त शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम श्रीमती हीराबाई गट्टाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजकुमार शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षक का आईना है विद्यार्थी के कार्य शिक्षक की काबिलियत का बखान करते हैं। शिक्षक को मर्यादा शील होना चाहिए ।अपना व्यवहार सदैव नम्र रखना चाहिए। शिक्षक की भाषा में जितनी मृदुता होगी ।समाज में उसके उतने ही प्रंशसक बढ़ेंगे। समाज की दिशा एवं दशा बदलने का कार्य शिक्षक ही कर सकते हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोखा माया बजाड़ ने कहा कि हमें बालक को सर्वोपरि मानते हुए हमारा सम्मान एवं साख समाज में कैसे बढे इसी ध्येय के साथ में काम करना है ।हमें विद्यालय को ऐसा बनाना है कि हर अभिभावक को लगे कि यह विद्यालय मेरे बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने कहां की शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलयऔर निर्माण दोनों शिक्षक की गोद में पलते हैं।तथा शिक्षक के हितों हेतु संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों वह संगठन की रीति नीति के बारे में बताया। तथा उन्होंने कहा कि संगठन शिक्षक की समस्याओं के निवारण के लिए हर समय तत्पर रहता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्य की कोख से ही अधिकारों का जन्म होता है। इसलिए हमें अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करते हुए हम अपने राष्ट्र समाज की सच्ची सेवा कर सकते हैं । संगठन से हमारी पहचान होती है ।इससे संगठन हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए। संगठन के बिना मानव जीवन अधूरा है। अत: हर क्षेत्र में जहां भी रहे संगठित रहे सक्रिय रहे । प्रधानाचार्य प्रेमदान चारण ने कहां की एक आदर्श शिक्षक वही है जो हमेशा शिक्षार्थी बना रहे ।तथा विद्यार्थियों का जीवन श्रेष्ठ बने संस्कारित नागरिक बने इस पर हमेशा चिंतन करते रहना चाहिए । जिला अध्यक्ष मोहनलाल भादू ने कहां की इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु शिष्य परंपरा को जीवित रखने एवं एक आदर्श समाज का निर्माण करना है । कार्यक्रम में नोखा एवं पांचू ब्लॉक में समस्त संवर्गों में नियुक्त 100 से अधिक शिक्षकों का तिलक लगाकर दुपट्टा पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नारायण दत्त सारस्वत, श्यामलाल छि़ंपा, रामनिवास कंस्वा पतराम भादू ,शिवनारायण भादू , मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोडा,जिला मंत्री नरेंद्र आचार्य,लेखराम गोदारा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दानाराम भादू,उपशाखा नोखाअध्यक्ष जगदीश मंडा ,नोखा मंत्री रामलाल सियाग, पांचू उपशाखा मंत्री अलसीराम बिश्नोई , जिला महिला संगठन मंत्री सुनीता खीचड़ , महिला मंत्री नोखा चैनाकुमारी केवटिया,राजकला चोधरी , हीरालाल ढाल, मोहनलाल सींवर,रामधन चौधरी, भंवरलाल पारीक, आदि ने भी अपने विचार रखें ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |