
मूसेवाला मर्डर का खुलासा: जयपुर जेल से शुरू हुई थी मर्डर की प्लानिंग; 8 महीने पहले गैंगस्टर लॉरेंस ने दी थी धमकी






पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या की साजिश के तार राजस्थान से जुड़ रहे हैं। सिद्धू के मर्डर की प्लानिंग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने 8 महीने पहले ही कर ली थी। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने जयपुर जेल से ही मूसेवाला को पहली धमकी दी थी।
दरअसल लॉरेंस, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिद़दुखेड़ा और गोल्डी कॉलेज के दोस्त थे। मोहाली के सेक्टर 71 में 7 अगस्त 2021 को अकाली नेता विक्की मिड्ढूखेड़ा की दो शूटर ने हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही लॉरेंस और बरार अपने दोस्त की मौत का बदला लेने की प्लानिंग कर रहे थे।
लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक पेज से सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट जारी की गई।


