
महाजन और शेखसर सीएचसी में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेखसर के चिकित्सा विभाग कार्मिकों सी.एच.ओ/ए.एन.एम/आशा सहयोगिनी ओर आईसीडीएस विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक महाजन में की गयी। बैठक में ब्लॉक से बीपीएम मो. फ़ारूक़ कोहरी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम और योजनाओं के बारे में स्टाफ से चर्चा की गई जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कम प्रगति वाले ग्राम पंचायत में योजना का प्रचार प्रसार कर शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित किया जाए। विभिन्न योजना और कार्यक्रम में सुधार लाने हेतु पुकार बैठकों का प्रयोग किया जाये। इसके अलावा मुख्यमंत्री निरोगी निशुल्क जांच और दवा योजना, एनीमिया मुक्त राजस्थान, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाये, IHIP Portal एंट्री स्थिति, एनसीडी के सर्वे ओर स्क्रीनिंग की पोर्टल स्थिति तथा मिसिंग डिलीवरी प्रकरण, जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना के प्रथम ओर द्वितीय क़िस्त के भुगतान इत्यादि के बारे चर्चा की गई। 12 से 25 सप्ताह गर्भवती महिलाओं की विशेष मॉनिटर कर प्रत्येक माह के दिनांक 9, 18 एवं 27 को आयोजित होने वाले PMSMA दिवस का प्रयोग कर उनका चिकित्सकीय सेवा हेतु पीएचसी ओर सीएचसी डॉक्टर से परामर्श दिलाया जाए। मीटिंग में आशा फैसिलिटेटर गजानंद प्रजापत, STLS लतीफ खान ने भी आशा कार्यक्रमो ओर डॉट्स प्रोग्राम के बारे में प्रगति से अवगत करवाया।


