
61 महिलाओं को मासिक पेन्शन वितरित






बीकानेर। सारथी फ़ाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित जन सहयोग पेन्शन योजना में पिछले दो दिनों में करीब 61 महिलाओं को पेन्शन दी गयी। पेन्शन 57 महिलाओं को बैंक के माध्यम से व 4 महिलाओं को नकद दी गयी। ट्रस्टीओं ने इस योजना को और आगे बढ़ाने के लिए अधिकतम जनसहयोग के लिये अपील की। जिससे लाभान्वितों की संख्या को और बढ़ाया जा सके। पेन्शन वितरण के समय नवनीत सारड़ा, निर्मल सारड़ा, श्याम मूँधड़ा,अनिल सारड़ा,निर्मल शर्मा,चण्डीदान चारण,विजय खत्री,पंकज शर्मा,गणेश पारख,महावीर स्वामी,मुकेशदान चारण,हरिकिशन सूथार,सुशील पडि़हार,मंगल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


