
सुरक्षा सखी की मासिक बैठक : पुलिस प्रशासन के प्रति डर और खौफ हटाना है






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में शुक्रवार को सुरक्षा सखी की मासिक बैठक पुलिस थाना, लूनकरनसर में रखी गई। लूणकरणसर थाना अधिकारी सुमन पड़िहार द्वारा सभी सदस्यों को बताया कि हमें क्राइम हटाना है लोगों के मन से पुलिस प्रशासन के प्रति डर और खौफ हटाना है ताकि पीड़ित व्यक्ति बिना किसी डर और भय रहित निसंकोच अपनी समस्या हमें सुरक्षा सखी के माध्यम से बता सकें और हम सब मिलकर दोनों पक्षों को समझाइश कर मामलें को बढने से रोक सकें जिसमें महिलाएं शामिल हुई शांति रामावत रजनी देवी और महिला बाल विकास विभाग से कस्बे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू वर्मा सारदा स्वामी शारदा शर्मा आशा सीमा ।


