
खाटूश्यामजी में कल से शुरू होगा मासिक मेला, करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना, सुरक्षा में तैनात होंगे हजारों पुलिसकर्मी





खुलासा न्यूज नेटवर्क। खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला छ: जुलाई से शुरू होने जा रहा है। हर माह चांदनी एकादशी और द्वादशी को आयोजित होने वाले इस मेले में देशभर से लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाने पहुंचते हैं। इस बार मेले में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेले की तैयारियों को प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने अंतिम रूप दे दिया है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2200 पुलिसकर्मी और गार्ड तैनात किए गए हैं। खाटूश्यामजी से रींगस तक 115 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं। थानाधिकारी पवन चौबे की अगुवाई में पुलिस बल तैनात है, जो मेले की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।
मंदिर कमेटी ने किए विशेष इंतजाम
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने मेले में निर्बाध दर्शन और सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। दर्शन पंक्ति, पेयजल, चिकित्सा, पार्किंग और लावारिस वस्तु केंद्र जैसी सुविधाओं को मजबूत किया गया है। निर्जला एकादशी से शुरू हुआ श्रद्धालुओं का सैलाब एक माह से लगातार जारी है।
श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तों में उत्साह
देवशयनी एकादशी के लिए फाल्गुन मेले की तर्ज पर व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। बाबा श्याम के दर्शन के लिए देशभर से भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। मेला शुरू होने से पहले ही खाटूधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। प्रशासन और मंदिर कमेटी का दावा है कि मेले में आने वाले हर भक्त को सुगम और सुरक्षित दर्शन का अवसर मिलेगा।


