
मानसून/ 48 घंटे में बीकानेर को कर देगा तरबतर, नोखा में मूसलाधर बारिश, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मानसून बीकानेर पहुंच गया है। 48 घंटे में बीकानेर को तरबतर कर देगा। ऐसी मौसम विभाग ने बारिश की उम्मीद बांधी है। आज नोखा में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं खाजूवाला में भी बारिश होने के समाचार मिले है। बीकानेर शहर में सोमवार रात्रि 11.30 बजे तक 12.3 एमएम बारिश हुई। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक शहर में बारिश नहीं हुई। ग्रामीण अंचल में बारिश होने से किसानों को राहत मिली है।
मौसम विभाग का कहना है बीकानेर मानसून पहुंचने की स्थिति पहले 14 जुलाई तक थी लेकिन रात से मानसून की गति तेज है इसलिए आने वाले 48 घंटे में बीकानेर में भारी बारिश होगी।
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बीकानेर शहर की तुलना में ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। उल्लेखनीय है कि खरीफ की बिजाई का इंतजार कर रहे किसानों को भी ग्रामीण क्षेत्र में भी बारिश का इंतजार है ताकि किसान बिजाई कर सकें।
https://www.youtube.com/watch?v=4Mx3wVHrYZs
https://www.youtube.com/watch?v=4WpnIhiGVI4


