राजस्थान में जल्दी आयेगा मानसून, भारी बरसात के संकेत

राजस्थान में जल्दी आयेगा मानसून, भारी बरसात के संकेत

खुलासा न्यूज, बीकानेर । मौसम में आये इस बदलाव के चलते इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से पहले राजस्थान पहुंच सकता है। आमतौर पर 25 जून तक मानसू आता है लेकिन इस बार सत्रह से बीस जून के बीच मानसून की दस्तक नजर आ रही है। इतना ही नहीं इस बार मानसून में अच्छी बरसात के संकेत भी मिल रहे हैं। मौसव व पर्यावरण वैज्ञानिक अनिल छंगाणी का कहना है कि नौतपा में ज्यादा गर्मी नहीं पड़ना के साथ ही पर्यावरण ने भी कई तरह के संकेत दिए हैं कि इस बार मानसून अच्छा होगा।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नौतपा के नौ दिन में राजस्थान का औसत पारा 43 डिग्री होता है लेकिन बुधवार को यह चालीस डिग्री के आसपास ही रहा। औसत से तीन डिग्री पारा दोपहर की प्रचंड गर्मी से राहत दे रहा है तो रात की तपन भी कम रही है। मई महीने के रिकार्ड पर नजर डालें तो चूरू में अधिकतम तापमान वर्ष 2016 में 50.2 डिग्री सेल्सियस रहा है, जबकि इस बार इस चूरू में प्रचंड गर्मी के बजाय बादलों की आवाजाही रही है। नौतपा में भी यहां एक बार पार 46.4 डिग्री सेल्सियस तक गया। जोधपुर में भी मई 2016 में पारा 48.8 डिग्री सेल्सियस के उच्चतम स्कोर पर रहा है लेकिन इस बार जोधपुर में भी नौतपा का असर कम रहा। जोधपुर में औसत से कुछ अधिक तापमान रहा।

कोटा में पिछले दस सालों में 25 मई 2010 को 48.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है लेकिन इस बार हालात ये हैं कि नौतपा के अंतिम दिनों में बारिश की फहारें बरस रही है। बीकानेर में 19 मई 2010 को 49.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। आज यहां महज 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। ग्रहों के हिसाब से नोतपा की तारीखें बदलती रही है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले दस वर्षों में राजस्थान नौतपा के दौर में सबसे कम गर्मी सहन कर रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |