
राजस्थान में 20 जून के बाद आएगा मानसून : 3 दिन के लिए बीकानेर सहित 11 जिलों में अलर्ट





भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर आ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून पड़ोसी राज्य गुजरात पहुंच चुका है और राजस्थान में अगले सप्ताह के अंत तक एंट्री कर जाएगा। वहीं प्री-मानसून ने प्रदेश के कई जिलों को जमकर भिगोया है। पिछले 2-3 दिन से उदयपुर , कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के 17 जिलों में जमकर बारिश हुई है।
इनमें उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर जैसलमेर, बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर शामिल हैं। बाकी जगह कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। बाड़मेर में सामान्य से 159 फीसदी ज्यादा बरसात हुई।
जयपुर मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अरब सागर से नमी (मॉइश्चर) वाली हवाएं आनी शुरू हो गई, जिससे राज्य में नमी का लेवल बढ़ गया है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हिस्से में ऊपरी लेवल पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके कारण बड़े स्तर पर क्लाउडिंग (बादल बनने) शुरू हो गई।
यही कारण रहा कि उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बीते 2-3 दिन से अच्छी बारिश हो रही है। शर्मा ने बताया कि गुजरात में मानसून की एंट्री हुई है और वर्तमान में जो परिस्थितियां बनी हुई हैं, उसे देखते हुए संभावना है कि 20 से 25 जून के बीच राज्य में मानसून प्रवेश कर सकता है।
अगले तीन दिन में 11 जिलों में होगी बारिश
15 और 16 जून को राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के कुछ एरिया में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। 17 जून से राज्य में बीकानेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा।
17 जून को राजसमंद, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, नागौर, गंगानगर और हनुमानगढ़ एरिया में आसमान में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह 18 जून को भी इन्हीं एरिया में बारिश का दौर बना रहेगा।


