
इस बार राजस्थान में देरी से आएगा मानसून, केरल में मानसून की एंट्री में देरी






राजस्थान में इस साल मानसून पिछले साल की तुलना में थोड़ा देरी से आ सकता है। इस साल केरल में मानसून की एंट्री में देरी की संभावनाओं को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। केरल में मौसम विभाग ने 27 मई तक मानसून आने का पूर्वानुमान लगाया था, लेकिन अभी थोड़ा वक्त और लगेगा।
राजस्थान में भी मानसून आने में 22 दिन का वक्त और लग सकता है। संभावना है कि प्रदेश में 25 जून के बाद यह प्रवेश करेगा। ऐसे में पिछले साल की तुलना में 7 दिन की देरी से राज्य इसकी एंट्री होगी।
जयपुर मौसम केन्द्र का कहना है कि पिछले साल परिस्थिति अच्छी होने के कारण मानसून औसत समय से पहले आ गया था। इस बार परिस्थिति कैसी रहेगी ये तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन केरल में जिस तरह परिस्थिति अभी है उसे देखकर लग रहा है कि थोड़ा वक्त लगेगा। हालांकि वहां प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है। पिछले कुछ दिनों से अच्छी बरसात हो रही है।
2-3 दिन की हो सकती है देरी
मौसम केंद्र नई दिल्ली ने 13 मई को जब फोरकास्ट जारी किया था, तब केरल में मानसून के 27 मई को आने की संभावित तारीख घोषित की थी, लेकिन इस तारीख पर मानसून भारत में प्रवेश नहीं कर सका। अब मौसम केन्द्र ने शुक्रवार को नया फोरकास्ट जारी करते हुए केरल में अगले 2-3 दिन के अंदर मानसून के एंट्री होने की संभावना जताई है।


