Gold Silver

राजस्थान में 7 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून, कल 4 जिलों में हो सकती है बारिश

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में मानसून का दौर 7 दिन बाद फिर से एक्टिव होगा। प्रदेश के 4 जिलों में कल बूंदाबांदी होने के आसार है। राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 49% ज्यादा बरसात हो चुकी है, जो साल 2019 के बाद सर्वाधिक है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाली वेस्टर्न विंड धीरे-धीरे एक्टिव हो रही है। वातावरण में नमी धीरे-धीरे कम हो रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी अब कोई नया साइक्लोनिक सिस्टम नहीं बन रहा। इन परिस्थिति के कारण राज्य में अगले 7 दिन तक तेज बरसात होने के कोई आसार नहीं है।

उन्होंने बताया कि मौसम शुष्क रहने से वेस्टर्न राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 2-3 दिन में दिन का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे गर्मी बढ़ेगी। हालांकि इस बीच कहीं-कहीं हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी हो सकती है।

Join Whatsapp 26