9 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून - Khulasa Online 9 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून - Khulasa Online

9 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से मानसून का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के एक्सपर्ट के अनुसार 9 सितंबर के बाद से प्रदेश के कई संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है यदि सितंबर में भी मानसून का दौर पहले जैसा रहा तो 78 साल बाद बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है।

इधर, शुक्रवार को प्रदेश के कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मीडियम बारिश होगी। अजमेर, जयपुर, भरतपुर बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावाना है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में सितंबर महीने के शुरुआती सप्ताह में भले ही मानसून कमजोर पड़ गया है। लेकिन, दूसरे सप्ताह में जमकर बारिश होगी। प्रदेश के ज्यादा हिस्सों में 2 से 8 सितम्बर तक सामान्य से कम बारिश दर्ज होगी। लेकिन, 9 से 15 सितंबर तक राजस्थान के ज्यादातर भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। ऐसे में प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा

3 से 5 सितम्बर- कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मीडियम बारिश होगी। अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होगी। बाकी पूरे प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा।

अगले दो सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान। 2-8 सितम्बर तक सामान्य से कम बारिश होगी। 9-15 सितम्बर तक सामान्य से ज्यादा बारिश की सम्भावना है।

राजस्थान में 2 से 8 सितम्बर तक बढ़ेगा तापमान, फिर घटेगा
राजस्थान, उत्तर-पूर्व, मध्य भारत में 2 से 8 सितम्बर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। इन इलाकों को छोड़कर बाकी देशभर में तापमान सामान्य रहेगा। हालांकि इस दौरान नॉर्थ-वेस्ट इंडिया के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26