राजस्थान में जुलाई के पहले हफ्ते में आ जाएगा मानसून:प्री-मानसून की बारिश शुरू

राजस्थान में जुलाई के पहले हफ्ते में आ जाएगा मानसून:प्री-मानसून की बारिश शुरू

जयपुर। राजस्थान में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत हो गई है। गुरुवार देर शाम पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की बारिश हुई। इन संभाग के अन्य कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। इन इलाकों में आज भी कई जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं।

एक्सपट्‌र्स ने 24 जून से प्री-मानसून की बारिश और तेज होने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के जिलों में शनिवार से कई जगहों पर तेज बारिश का अनुमान जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा 30 एमएम (1.2 इंच) बरसात झालावाड़ के अकलेरा में रिकॉर्ड की गई। इसी तरह दौसा के सिकराय में 14, बसवा में 10, लालसोट में 7, बांदीकुई में 5 मिलीमीटर पानी बरसा। बूंदी जिले में 5, करौली में 9, करौली के मासलपुर में 8, टोडाभीम में 7, सपोटरा में 4, भरतपुर में 8, बयाना में 4, धौलपुर के सरमथुरा में 6, टोंक 13, टोडारायसिंह में 5 और सवाई माधोपुर में 4MM बरसात हुई। झालावाड़ के असनावर में 20, बारां के शाहबाद 16, छबड़ा 13 MM के अलावा प्रतापगढ़, उदयपुर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।

उमस से बढ़ी परेशानी
प्री-मानसून के आने के साथ ही वातावरण में नमी बढ़ने से उमस शुरू हो गई। करौली, डूंगरपुर, धौलपुर, बारां, जयपुर, बूंदी, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर में ह्ययूमिडिटी का लेवल 80 फीसदी से ऊपर आ गया। इधर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होने के कारण यहां उमस के साथ गर्मी भी तेज है।

बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र में बना 100 साल पुराने मेली बांध की तस्वीर, इसमें बारिश के बाद 12 फीट पानी आया।

अगले माह दस्तक दे सकता है मानसून
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राजस्थान में मानसून की एंट्री इस बार जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकती है। बिपरजॉय चक्रवात के बाद मानसून की स्पीड पर जो थम गई थी, वह फिर से गति पकड़ने लगी है। वर्तमान में मानसून पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों के अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में दस्तक दे चुका है। दक्षिण भारत के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के अलावा गोवा को कवर करते हुए महाराष्ट्र में एंट्री कर चुका है। संभावना है कि अगले 8-10 दिन में मानसून राजस्थान की सीमा तक पहुंच सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |