
मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है बीकानेर से, आगामी चार दिन बारिश के आसार






राजस्थान में मानसून के एक्टिव होने के बाद दूसरे दिन भी प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई। प्रदेश में आज सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान सीकर, अलवर में 100MM (4 इंच) बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गए। जयपुर मौसम विभाग की माने तो बारिश का ये दौर सितंबर के पहले 10 दिन तक चल सकता है।
जयपुर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। सीकर शहर में भी आज सुबह झमाझम बारिश हुई। अच्छी बारिश के कारण जलभराव की समस्या के चलते लोगों को सुबह आने-जाने में थोड़ी परेशानी हुई। चूरू में भी सुबह तेज बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया। अलवर में हुई अच्छी बारिश के बाद रूपारेल नदी में पानी आया है। अलवर शहर में सुबह 5 बजे के बाद से ही बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो अलवर के मंडावर में सबसे ज्यादा 108MM बारिश रिकॉर्ड की गई।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र की तरफ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके प्रभाव के कारण गुजरात सीमा से लगते जिले सिरोही, जालोर, बाड़मेर और पाली में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव के कारण अगले 4 दिन तक पूर्वी राजस्थान के क्षेत्र में मानसून ज्यादा सक्रिय रहेगा। विशेष रूप से कोटा संभाग के जिलों में अगले 2-3 दिन में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी अगले 3-4 दिनों तक हल्की बारिश का दौर चल सकता है। 6-7 सितंबर के आस-पास बंगाल की खाड़ी में फिर से एक नया सिस्टम बनेगा। इसके प्रभाव के कारण 8 से 9 सितंबर के बीच प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा, जो 11 सितंबर तक जारी रहेगा।


