मानसून : अब राजस्थान में मानसून की बारी, बीकानेर में चेतावनी जारी

मानसून : अब राजस्थान में मानसून की बारी, बीकानेर में चेतावनी जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले कुछ दिन में राजस्थान में प्री मानसून की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जून से 15 जून तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में लू के साथ बादलों के गरज सकते हैं। यह गरजने वाले बादल, खास बरसने वाले नहीं होंगे। पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टोंक जिलों में कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं चल सकती है। हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
वहीं दूसरी और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व नागौर में भी पंद्रह जून तक मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेगी। इन जिलों में पूर्वी राजस्थान की तुलना में अधिक तेज हवाएं चलेगी। यहां हवाओं की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। पाली जिले में 12 व 13 जून को ही यह स्थिति रहेगी जबकि बाद में ये हालात सुधर जाएंगे।

 

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |