[t4b-ticker]

राजस्थान में मानसून की दस्तक, कल जयपुर में हो सकती है एंट्री, मौसम विभाग ने बीकानेर में जारी किया अलर्ट

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान में बुधवार को आखिरकार मानसून का श्रीगणेश हो गया। निर्धारित तारीख 25 जून से एक दिन पहले मानसून की एंट्री हुई। दोहपर 12 बजे बाद आसमान में घनघोर बादलों के छाए जाने के बाद मानसून ने राजस्थान के दक्षिणी जिलों से प्रवेश किया और पश्चिम की ओर बढ़ा। रफ्तार से आए दक्षिण—पश्चिम मानसून ने पहले ही दिन आधे राजस्थान को भिगो दिया। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ होते मानसून तेजी से पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर को पूरा करते हुए जैसलमेर और पाली तक पहुंच गया। वहीं पूर्वी राजस्थान के 12 जिलों सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, को पूरा करते हुए अजमेर और सवाईमाधोपुर जिलों के कुछ भागों में दस्तक दे दी है। वहीं मौसम विभाग ने बीकानेर में अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जिले में आगामी दो दिन में तेज आंधी व बारिश आने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 17 सालों में पहली बार मानसून इस साल निर्धारित समय से पहले आया है। 2019 तक प्रदेश में मानसून आने की तिथि 15 जून थी। इस दौरान दो बार मानसून तय समय पर आया। वहीं, इस साल विभाग की ओर से मानसून आने की तिथि 25 जून कर दी गई। ऐसे 24 जून को मानसून एक दिन पहले आया है

गुरुवार को जयपुर में हो सकती एंट्री
मौसम विभाग की मानें, राजधानी जयपुर में गुरूवार को मानसून पहुंचने की संभावना बनी है। इसके अलावा विभाग ने चित्तौडगढ़़, राजसमंद , बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, उदयपुर और प्रतापगढ़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

विभाग का कहना है कि यहां अत्यधिक बारिश की संभावनाएं बनीं हुई है। डूंगरपुर, सिरोही, पाली और बाड़मेर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं गुरुवार को चित्तौडगढ़़, राजसमंद, बांसवाड़ा, झालावाड़ ,बारां और उदयपुर जैसे इलाकों में अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं।

Join Whatsapp