बीकानेर में मानसून : बिजली गिरने से गाय की मौत, करंट से गौवंश ने गवाएं प्राण

बीकानेर में मानसून : बिजली गिरने से गाय की मौत, करंट से गौवंश ने गवाएं प्राण

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । मानसून के सक्रिय होने से क्षेत्र में हो रही बरसात से क्षेत्र की गलियों में पानी भर गया है। कस्बे सहित गांव लिखमादेसर की गलियां पानी से लबालब हो गई और दिन भर बिजली की कटौती चलती रही। कामकाज बरसात के साथ बिजली के कारण प्रभावित हुए वहीं वार्ड 23 में लोहे के करंट से एक बेसहारा गौवंश ने प्राण गवां दिए है। विभाग के प्रति वार्डवासियों में रोष है और वार्ड के पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी, रामचंद्र छापोला ने विभाग से यहां लोहे का खंबा हटाने की मांग पूर्व में कई बार की है। यहां इस खंबे पर तार नहीं है परन्तु ये सीमेंट के पोल से छूने के कारण इसमें करंट दौड़ गया व सांड का काल बन गए। गांव

गांव बिझांसर में बिजली गिरने से गाय की मौत
गांव बिझांसर में बिजली गिरने से किसान मुखराम पुत्र जालूराम नैण की गाय की मौत हो गई। आस पास के किसान मौके पर एकत्र हुए और किसान की दुधारू गाय की मौत हो जाने से उसे आर्थिक नुकसान होने से सहायता राशि देने की मांग प्रशासन से की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |