
राजस्थान में मानसून का हुआ प्रवेश, बीकानेर में इस दिन आएगी मानसूनी बारिश






बीकानेर. राजस्थान में दक्षिणी पश्चिम मानसून का गुरुवार को प्रवेश किया। कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश होने के साथ ही किसानों के चेहरे खिले। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश अगले तीन दिनों तक होने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने गुरुवार को जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, टोंक, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह 1 से लेकर 3 जुलाई तक राजस्थान के इन पूर्वी जिलों के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान के जालोर, नागौर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और चूरू जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।


