
आईएमडी ने कर दी लेटेस्ट भविष्यवाणी, इस दिन विदा होगा मानसून, बारिश तोड़ेगी रिकॉर्ड!





आईएमडी ने कर दी लेटेस्ट भविष्यवाणी, इस दिन विदा होगा मानसून, बारिश तोड़ेगी रिकॉर्ड!
जयपुर। राजस्थान में लगातार एक के बाद एक एक्टिव हुए मानसून सिस्टम की वजह से कई जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। कोटा शहर में भी मानसून की विदाई से पहले कोटा पूरा हो गया है। कोटा शहर में औसत बारिश 716 एमएम होती है, लेकिन इस सीजन में अब तक 1028 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। करीब 70 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। ऐसे में कोटा शहर अधिक बारिश वाले जिलों की श्रेणी में आ चुका है। अभी सितम्बर में बारिश का दौर जारी है।
राजस्थान में इस बार मानसून की एंट्री 25 जून को हुई थी, जो निर्धारित समय पर रही। जुलाई में मानसून की बारिश ने रफ्तार पकड़ी और दो अच्छे सिस्टम बने और खूब बारिश हुई। उसके बाद सावन में झमाझम बारिश होने से कोटा पूरा हो गया। हालात ये रहे कि बारिश का कोटा जो सितंबर के तीसरे-चौथे सप्ताह तक पूरा होता है, वो करीब एक महीने पहले 8 अगस्त को ही पूरा हो गया। भादो में भी अच्छे सिस्टम बन रहे हैं। इसके कारण कोटा शहर में अच्छी बारिश हो रही है। प्रदेश में सितंबर महीने के अंत तक मानसून की विदाई होती है। ऐसे में अभी 22 दिन और बाकी हैं। अनुमान जताया जा रहा है कि इस बार बारिश का रेकॉर्ड टूट सकता है।


