
बीकानेर में मानसून की एंट्री, शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग ने कहा- झमाझम होगी बारिश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मानसून की बीकानेर में एंट्री हो गई है। अभी-अभी शहर में बारिश शुरू हुई है। दिनभर गर्मी के बाद शाम को मौसम ने अचानक पलटा और आंधी के बाद बारिश शुरू है। वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इलाके में हुई मानसून की पहली बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। कई ग्रामीण इलाकों में बारिश होने के समाचार मिले है। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की बीकानेर में एंट्री हो गई है। अब झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।


