राजस्थान में हुई मानसून की एंट्री, कल इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में हुई मानसून की एंट्री, कल इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में मानसून की एंट्री हो गई है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे मौसम केंद्र जयपुर ने मानसून की एंट्री की घोषणा की। जयपुर सहित कई जिलों में बुधवार को रुक-रुककर हल्की बरसात होती रही। सिरोही में सुबह करीब 4 घंटे तक लगातार बरसात हुई। सीकर में दोपहर में 13 एमएम बारिश हुई। यहां नवलगढ़ रोड पर करीब डेढ़ फीट तक पानी भर गया। वहीं, उदयपुर, कोटा, पाली, सवाई माधोपुर में भी बारिश हुई। लगातार बरसात से तापमान में भी गिरावट हो रही है। वहीं, बीकानेर में तेज गर्मी रही। उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है, ऐसे में यहां के लोग एक अच्छी बारिश के इंतजार में है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। जिसमें अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, बूंदी और राजसमंद शामिल है। इसके अलावा चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जालोर, सिरोही और पाली में बारिश् का येलो अलर्ट है। मौसम केंद्र जयपुर ने अगले चार दिन दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |