
तीन दिन मानसून ब्रेक, 21 अगस्त से एक बार फिर तेज बारिश का दौर होगा शुरू






राजस्थान में आज अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का दौर धीमा पड़ गया। पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर, जालोर के हिस्से को छोड़कर सभी जगह मौसम लगभग साफ है। पिछले 24 घंटे के दौरान सिरोही, बाड़मेर, जालोर एरिया में तेज बारिश दर्ज हुई।
इन जिलों में 3 से लेकर 7 इंच तक बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन तक राज्य में हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है। 21 अगस्त से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा। वहीं, राजस्थान में अब तक 317MM के मुकाबले 471.3MM बरसात हो चुकी है।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक आज पश्चिमी राजस्थान के जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी। अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना रहेगी।


