
मानसून : बीकानेर में अलर्ट, शहरवासी चिंतित, इधर भी ध्यान देने की जरूरत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर की सफाई पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, परंतु बात धरातल की सच्चाई की करें तो लोग सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने से बेहद परेशान हैं। कोटगेट से लेकर पुरानी जेल तक अधिकांश नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। इन पर दिन भर पशु पक्षी मंडराते रहते हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को बदबू से सांस लेने में भी परेशानी होती है। नगर निगम की इस चूक से लोगों में भारी रोष है। मानसून से पहले नगर निगम शहर के नालों की सफाई के दावे कर रहा है लेकिन पुरानी जेल रोड से शुरू होकर कोट गेट सब्जी मंडी तक नाले गंदगी व प्लास्टिक से भरे हुए है । इस रोड पर स्कूल अस्पताल और कई बड़े-बड़े मार्केट भी हैं लेकिन नगर निगम आज तक इन नालों की सफाई नहीं करवा पाया जबकि मानसून सिर पर हैं। बीकानेर में येलो अलर्ट जारी है, तूफानी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। हर रोज गंदगी और पानी सडक़ों पर आ जाता है रामपुरिया का कटला के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार खत्री और कोटगेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने भी नगर निगम से कई बार शिकायतें की लेकिन काम नहीं हुआ। आज फिर नगर निगम के डेप्युटी कमिश्नर पंकज शर्मा से बात करके इन नालों की सफाई की मांग की गई। अगर नालों की सफाई नहीं हुई तो इस क्षेत्र की दुकानों के अंदर पानी जाने की संभावना बहुत ज्यादा रहेगी । पूरा सब्जी मंडी बाबूजी कटला लाभूजी रामदेव कटला श्री राराम मार्केट और अस्पताल रूऔर स्कूल के रास्ते गंदे पानी से बंद हो जाएंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=YFMsDJUnkLQ
