
बीकानेर में सक्रीय हुआ मानसून, इतने दिन तक चलेगा झमाझम बारिश का दौर






बीकानेर। जिले में गुरुवार से फिर से मानसून ने थोड़ी सक्रियता पकड़ी और शहर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया। दिन भर की गर्मी के बाद शाम चार बजे बाद मौसम बदला एवं घटा छाने लगी। इसके बाद 24 किमी की गति से तेज हवा चली। इसके साथ ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। शहरी क्षेत्र में कई जगह थोड़ी बूंदाबांदी हो कर रह गई तो कहीं हल्की बारिश हुई। लेकिन रात को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा है। रात को हुई बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से ही एक बार फिर मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार पांच दिन तक जिले में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना रहेगी। गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.8 था जो बुधवार के मुकाबले एक डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान स्थिर रहा।


