राजस्थान में मंकीपॉक्स की आहट, पहला संदिग्ध मामला आया सामने

राजस्थान में मंकीपॉक्स की आहट, पहला संदिग्ध मामला आया सामने

जयपुर. आरयूएचएस अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह ने कहा कि एसएमएस और पुणे लैब में मरीज का सेंपल भेजा गया है। एसएमएस और पुणे लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी। अभी मरीज में शुरुआती लक्षण चिकन पॉक्स जैसे लग रहे हैं, हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी तय होगी कि मरीज को मंकीपॉक्स है या चिकन पॉक्स है। आरयूएचएस अस्पताल अधीक्षक डॉ अजीत सिंह का कहना है कि संदिग्ध मरीज किशनगढ़ या इसके आसपास के क्षेत्र का रहने वाला है। 20 साल के इस मरीज की ट्रेवल्स हिस्ट्री की बात करें तो यह संदिग्ध मरीज बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई कर रहा है। बेंगलुरु से वापस राजस्थान अपने घर लौटने के बाद लक्षण दिखाई दिए, बताया यह भी जा रहा है कि बेंगलुरु में जिस व्यक्ति के साथ यह मरीज रह रहा था उसमें भी यह लक्षण दिखाइए दिए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |