बंदर ने शहर में मचाया आंतक, लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम नहीं पकड़ पाई, देखे वीडियों

बंदर ने शहर में मचाया आंतक, लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम नहीं पकड़ पाई, देखे वीडियों

बीकानेर। एक बंदर पिछले कई दिनों से रथखाना क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों के लिए डर का कारण बना हुआ है। इस उत्पाती बंदर ने अब तक करीब 20 से अधिक लोगों पर झपट्टा मार घायल कर दिया। बंदर का आतंक बढ़ा तो जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी जागे और पकडऩे के प्रयास शुरू किये। इस बंदर को पकडऩे के लिए जोधपुर वन विभाग से स्पेशल टीम को भी बुलाया गया है। इस टीम के सहयोग से स्थानीय कर्मचारियों द्वारा रविवार सुबह छह बजे से बंदर को काबू में करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है, अभी तक सफलता नहीं मिल पाई। यह बंदर वन विभाग की टीम को देखकर एक मकान से दूसरे मकान पर छलांग लगाकर गायब हो जाता है। ऐसे में वन विभाग के कर्मचारी आमजन का सहयोग भी ले रहे है। लोगों ने बताया कि इस उत्पाती बंदर को लेकर क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। परिजन बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे है। यहां कि घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है। अगर बंदर को जल्दी नहीं पकड़ा गया तो ये कई और लोगों को चोटिल करेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |