[t4b-ticker]

कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक-भड़काऊ संदेशों पर की निगरानी

जोधपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉम पर भ्रामक व भड़काऊ संदेशों की संख्या में इजाफा हो गया है। ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर राज्य की एटीएस व एसओजी राउंड द क्लॉक यानि 24 घंटे निगरानी रखे हुए है। इसके लिए एटीएस व एसओजी ने एक-एक विशेष सैल गठित किया। एडीजी (एटीएस-एसओजी) अनिल पालीवाल के अनुसार सामान्यत: एटीएस व एसओजी की ओर से सोशल मीडिया में भड़काऊ व भ्रामक पोस्ट वायरल करने वालों पर नजर रखी जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न परिस्थिति में सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे, भड़काऊ और इलाज के नाम पर बरगलाने संबंधी कई भ्रामक पोस्ट भी वायरल हो रही हैं। इनकी निगरानी व मॉनिटरिंग करने वाली सैल को और अधिक मजबूत किया गया है। अब दोनों जांच एजेंसियों की विशेष सैल को राउंड द क्लॉक प्रभावी किया गया है। इसके लिए दोनों सैल में अतिरिक्त अधिकारी और कार्मिक तैनात किए गए हैं। चौबीस मामले पकड़ संबंधित एसपी को भेज राज्य में एटीएस व एसओजी की विशेष सैल ने व्हॉट्सऐप, टिक-टॉक, फेसबुक आदि पर भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट करने वाले 24 मामले पकड़े हैं। जिन्हें जांच व कार्रवाई के लिए संबंधित एसपी को भेजा गया है। भिवाड़ी जिले के ततारपुर व किशनगढ़वास थाने में एक-एक मामले दर्ज कर एक-एक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Join Whatsapp