
मोनिका ने बताया गायब होने का कारण, पैदल रामदेवरा के लिए हो गई थी रवाना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। (वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें) शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में अफीम के साथ रील बनाकर नशे का प्रचार करने के आरोप में पकड़ी गई गायब मोनिका राजपुरोहित को देर शाम बीकानेर लाया गया। पकड़ी गई मोनिका ने बताया कि उसे एस एस टाइगर व मोहित सोनी ने बहुत टॉर्चर किया। मोनिका ने स्पष्ट किया कि जो वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला वो अफीम का नहीं बल्कि गुड का ही था। गायब अवधि के दौरान पूछे जाने पर मोनिका ने बताया कि उसे मारे जाने का डर था इस वजह से वे यहां से जोधपुर, बालोतरा,अहमदाबाद,जालौर होती हुई पैदल रामदेवरा के लिये रवाना हो गई। रामदेवरा के रास्ते में पुलिस ने उन्हें दस्तायाब किया है। पुलिस पर आरोप लगाने वाली मोनिका ने कहा कि एसपी तेजस्वनी गौतम ने उन्हें इस प्रकार के वीडियो न डालने की हिदायत दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस का आश्वस्त किया है कि वे इस प्रकार के विडियो नहीं डालेगी। बल्कि बीकानेर प्रधान वाले विडियो उनके जारी रहेंगे। आपको बता दे कि जेएनवीसी थाने के हैड कानि रोहिताश भारी की अगुवाई में गठित टीम ने जैसलमेर के डे से मोनिका को उनकी मां के साथ दस्तायाब किया है। बताया जा रहा है कि बीकानेर शेरनी के नाम से ख्यातनाम मोनिका राजपुरोहित को व्यास कॉलोनी थाना पुलिस एक सप्ताह पहले अफीम के साथ रील बनाकर नशे का प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसके अगले दिन जमानत मिलने के बाद से ही वो गायब थी और उसके घर वालो में थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी और कहा कि उसकी जान को खतरा है। बीकानेर पुलिस ने उसको ढूंढ निकाला है।


