
मोनिका बनी राष्ट्रीय युवा सलाहकार परिषद की सदस्य





बीकानेर। शिवा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव भवानी शंकर कुमावत ने बताया कि केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजूजी द्वारा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं शिवा फाउण्डेशन की संस्थापक सहायक सुश्री मोनिका कल्हर को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय युवा सलाहकार परिषद की सदस्य नियुक्त किया गया! शिवा फाउण्डेशन के राजस्थान प्रभारी भैराराम कुमावत ने बताया है मोनिका हमारी मुंहबोली बेटी की तरह है और शुरू से ही अखिल भारतीय विधार्थी परिषद मे राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पदों पर रहते हुए छात्रों के हितो के लिए संघर्षरत रही तथा समाज कल्याण के ध्येय से राष्ट्रीय स्तर पर शिवा फाउण्डेशन को खङा करने मे उनका सक्रिय योगदान रहा, अब युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय युवा सलाहकार परिषद के माध्यम से मोनिका युवाओं के लिए नये विकल्प लेकर आयेगी तथा युवाओं को हर क्षेत्र मे आगे लाने का प्रयास करेगी!
वही शिवा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित भारद्वाज ने बहन मोनिका कल्हर के राष्ट्रीय युवा सलाहकार परिषद की सदस्य बनाये जाने पर केन्द्रीय मंत्री किरण रिजूजी का आभार व्यक्त किया! राष्ट्रीय सचिव भवानी शंकर कुमावत ने बताया कि उनके राष्ट्रीय युवा सलाहकार परिषद की सदस्य बनाये जाने पर शिवा फाउण्डेशन बीकानेर इकाई सहित सम्पूर्ण राजस्थान इकाई मे एक खुशी की लहर उमड़ गई है! शिवा फाउण्डेशन राजस्थान इकाई के विजेन्द्रपाल सिंह टीटी, दीपक रोपीया, अंग्रेज सिंह नोखवाल, धर्मेन्द्र बोरावट, चोरूलाल गेधर, रेवंतराम गेधर, भाजयूमो प्रदेश सदस्य शिवलाल प्रजापत, बलराम मेघवाल, पूर्व सरपंच पुरखाराम, महादेव सुथार, ओमप्रकाश कुमावत, मघाराम गेधर, देवकिशन कुमावत, . घनश्याम शर्मा, पार्षद माणक लाल कुमावत, पार्षद बजरंग सोखल, केदारलाल गेधर,लक्ष्मण माहर, डुंगर कॉलेज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रतीराम मीणा, हेतराम गोदारा, हुक्मचंद कुमावत सहित समस्त शिवा फाउण्डेशन टीम ने खुशियों मनाते हुए बहन मोनिका कल्हर को शुभकामनाएं दी


