
शहर में सूदखोरों का आंतक, फिर एक व्यापारी को पीटा, कई जनों के आई चोटे





शहर में सूदखोरों का आंतक, फिर एक व्यापारी को पीटा, कई जनों के आई चोटे
बीकानेर। भाजयुमो उपाध्यक्ष कवि आचार्य सहित छह जने घायल , दो के सिर में गंभीर चोट बड़ा बाजार क्षेत्र में बुधवार की रात मारपीट में भाजयुमो उपाध्यक्ष सहित छह लोग घायल हो गए। हमला सूदखोरी के चक्कर में हुआ था। आरोपियों ने बीच बचाव करने आए लोगों पर भी हथियार चलाए। जानकारी के अनुसार शरद पूर्णिमा पर बड़ा बाजार में चाय पट्टी पर शिवशंकर आचार्य कड़ाई में खीर बना रहे थे। उसी दौरान दो युवक वहां आए और गाली गलौच करने लगे। चाय पट्टी पर आस-पास काफी लोग बैठे थे। उन्होंने युवकों को भगा दिया। कुछ ही देर में दोनों युवक अपने साथियों को लेकर आ गए। उनके हाथों में कैंचियां और लोहे के खुरपे थे। युवकों ने आते ही शिव शंकर की कड़ाई गिरा दी और मारपीट करने लगे। आस-पास बैठे लोगों ने बीच बचाव किया तो उन पर भी हमला कर दिया। कैंची और खुरपे से संजय आचार्य और भाजयुमो उपाध्यक्ष कवि आचार्य के सिर में गंभीर चोट आई। निर्मल आचार्य, कालू अग्रवाल, राहुल आचार्य और शिव शंकर भी घायल हो गए। देर रात उन्हें ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
शिव शंकर ने माजिसा के बास में रहने वाले सुशांत सिंह सोढ़ा सहित 8-10 अन्य पर मारपीट कर 15 हजार रुपए छीन ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। राहुल आचार्य ने बताया कि आरोपी ब्याज पर पैसा देते हैं और रोज 500 रुपए सूद वसूलते हैं। शिव शंकर से सूद लेने आए थे। नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार देर रात विधायक जेठानंद भी ट्रोमा सेंटर पहुंचे।

