साइबर फ्रॉड के शिकार हुए युवक व महिला को रिफंड करवाये पैसे

साइबर फ्रॉड के शिकार हुए युवक व महिला को रिफंड करवाये पैसे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। साइबर फ्रॉड के शिकार हुए एक युवक व एक महिला को पुलिस ने पैसे रिफंड करवाये है। जहां करणीनगर लालगढ़ निवासी प्रवीण व्यास के बैंक खाते से 2,04,193 रुपए अनाधिकृत रूप से निकल गये थे। जिसको बीकानेर साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल पुलिस ने रिफंड करवाये है। इसी तरह मुक्ता प्रसाद निवासी स्वामी पांड के बैंक खाते से निकले 15 हजार रुपए रिफंड करवाकर राहत प्रदान की है। पुलिस ने बताया कि प्रवीण व्यास ने सीसीआरसी को कॉल कर बताया कि 31 जनवरी को उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया कि मैं क्रेडि कार्ड कस्टमर केयर एजेंट बोल रहा हूं, आपके कार्ड पर जो चार्जेज लग रहे है उन्हें बंद करने के लिए एक ओटीपी आया है वो ओटीपी बताओ। प्रवीण के द्वारा ओटीपी बताने पर उसके बैंक खाते से 2,04,194 रुपए अनाधिकृत रूप से कट गये। साईबर सैल के प्रभारी देवेन्द्र के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रदीप द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शंस व कार्ड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड में प्रयुक्त के्रडिट कार्ड को ब्लॉक करवाकर पीडि़त के खाते में 2,04,194 रुपए रिफंड करवाये।

इसी तरह स्वाति पांडे ने 10 फरवरी को शिकायत कर बताया कि उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं आर्मी केंट बीकानेर से बोल रहा हूं। आपके पीसथ्रेपी का क्लिनिक है तो हमारे पास 100 बच्चे हैं जिनके थ्रेपी करवानी है। इस पर स्वाति ने फीस बताई तो उसने बोला कि हम 10 बच्चों को आज ही लेकर आ रहे हैं। कुछ समय बाद कॉल वापस आया कि बच्चों का गेट पास बनाने के लिये हमें पहले कुछ पेमेंट आपको करना होता है, हमारे बॉस आपको कॉल करेंगे। कुछ समय बाद एक अन्य नंबर से कॉल आया कि आप मुझे दुसरे नंबर से वीडियो कॉल करो मैं आपको बता देता हूं पेमेंट कैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर होगा। उसके बाद उसने स्वाति के खाते से तीन किस्तों में 15 हजार रुपए अनाधिकृत रूप से ट्रांसफर करवा लिये। लेकिन साईबर सैल की पुलिस ने स्वाती पांडे के खाते में 15 हजार रुपए रिफंड करवा दिये।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |