
शहर में सूदखोरों का बोलबाला, 10 रुपये से 20 सैकड़े ब्याज पर मिलते है रुपये



बीकानेर। अगर देखा जाये तो शहर में सूदखोरों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है कोई नामी सूदखोर है जो रुपये ब्याज पर देने का काम करते है जिनसे भोलेभाल लोग जरुरत के समय ले लेते है लेकिन उन रुपयों को वापस भरा नहीं जाता है क्योकि उनका ब्याज ही इतना होता है कि वो ब्याज देता देता थक जाता है या मर जाता है लेकिन रुपये चुकत नहीं होते है। अभी आईपीएल चल रहा है जिसमें युवा पीढी पूरी तरह लिप्त हो चुकी है जो सट्टे में रुपये लगाने के लिए इन्हें ब्याज खोरों से रुपये मोटे ब्याज पर रुपये लेते है जिसमें 10 रुपये से लेकर 20 रुपये सैकड़े तक का ब्याज लेते है और जिसको जरुरत होती है उसको तुरंत रुपये चाहिए तो वे लेते है बाद में इन्हें रुपयों के पीछे अपराध बढृता है मारपीट आदि घटनाएं सामने आती है। लेकिन मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाती है डर के मारे इसलिए ब्याज माफियों के हौसले बुलंद होते जा रहा है। सूदखोरो के कारण एक दो जनों ने मौत को गले भी लगाया हे।

