
बेटी की शादी के लिए रखे रुपये ठग ने ठग लिये, साईबर सैल ने दिलवाये वापस






बीकानेर। बीकानेर में बनी साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सेल लगातार काम कर रही है अगर देखा जाये तो उनके पास फ्रोड की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही टीम एक्टिव मोड पर आ जाती है और पीडि़त को रुपये दिलचवाने की कोशिश करती है और दिलवाये भी है। सैल के प्रभारी उनि देवेन्द्र तुरंत अपनी टीम को लगा देते है और ट्राजेक्शन को रोकने का पहला प्रयास करते है। इसी क्रम में 25 फरवरी को पूगल निवासी चुन्नीलाल के खाते से फ्रोड के तहत 990000 हजार रुपये निकल गये जिससे वह एकबारगी तो होश उड़ गये क्योकि चुनीलाल ने यह रकम अपनी बेटी की शादी के लिए जमा कर रखी थी। जब उसको पता चला कि उसके खाते रुपये निकल गये तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना साईबर क्राईम रिस्पोन्स सैल को दी कि मेरे आईसीआईसीआई बैक खाते से 99000 रुपये निकल गये। इस पर सैल के प्रभारी देवेन्द्र उनि व प्रदीप कानि द्वारा तकनीकी साधानों का उपयोग कर बैक ट्रोजक्शन को ट्रेस किया और उसे फॉड हुए अकाउंट को ब्लॉक करवाकर तथा पीडि़त चुन्नीलाल के खाते में वापस 99000 रुपये रिफण्ड करवायें। इस पर चुन्नीलाल के चेहरे पर खुशी आ गई और वह तुरंत साईबर सेल के ऑफिस पहुंचकर पुलिस का धन्यवाद दिया।


