कांस्टेबल की वाट्सएप आईडी हैक कर मांगे जा रहे रुपए

कांस्टेबल की वाट्सएप आईडी हैक कर मांगे जा रहे रुपए

 

महाजन थाने में कार्यरत है कांस्टेबल

महेश देरासरी

महाजन. स्थानीय पुलिस थाने में कार्यरत एक कांस्टेबल की वाट्सएप आईडी हैक कर हैकर द्वारा रुपए मांगे जाने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल द्वारा अपने परिचितों को फोन कर रुपए नहीं देने की अपील की जा रही है।

जानकारी के अनुसार महाजन थाने में कार्यरत कांस्टेबल राजेंद्र कुमार की वाट्सएप आईडी को किसी हैकर ने हैक कर लिया व हैकर द्वारा नए नए नंबरों से कांस्टेबल की वाट्सएप आईडी पर प्रोफाइल पिक्चर लगाकर लोगों से रुपए मांगे जा रहे है। हैकर ने कस्बे में दर्जनों लोगों को संदेश भेजकर किसी से बीस तो किसी से तीस हजार रुपए मांगे। कई लोगों द्वारा  रुपए देने की बात भी सामने आ रही है। हैकर द्वारा एमरजेंसी बताकर दो दिन में रुपए वापस लौटाने का कहकर लोगों को ठगा जा रहा है। हैकर एक यूपीआई आईडी भेजता है और रुपए ठग रहा है। कांस्टेबल को जब आईडी हैक होने की जानकारी मिली तो उसने अपने जानकारों को फोन करके मामले से अवगत करवाया। दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस हैकर का पता लगाने व उसे पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। जो लोग हैकर को आईडी हैक के बारे में बोलते है उनकी भी आईडी हैक करने की धमकी हैकर द्वारा दी जा रही है। पुलिस क्षेत्र में लोगों को ऐसे मामलों से बचने व किसी भी व्यक्ति को रुपए नहीं देने की अपील कर रही है। गौरतलब है कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण महाजन क्षेत्र में ऐसे मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे है जो चिंता का विषय है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |