Gold Silver

चाकू की नोक पर रुपए, गहने लूटे, तीन अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर महिलाओं को दिखाया चाकू

चाकू की नोक पर रुपए, गहने लूटे, तीन अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर महिलाओं को दिखाया चाकू

​​​​​​श्रीगंगानगर। जिले के लालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बुधरवाली की महिला ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ घर में घुसकर उसे चाकू दिखाने, परिवार के लेागों को धमकाने और रुपए, गहने व मोबाइल लूट ले जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच लालगढ़ थाने के कांस्टेबल राकेश को दी गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है । लालगढ़ थाने में मंगलवार शाम दर्ज करवाए गए मामले में महिला ने बताया कि आरोपी तीन थे, तीनों को वह नहीं पहचानती। सोमवार रात घर का गेट खुला था। इसी दौरान आरोपी उसके घर में घुस आए। घटना के समय वह और उसकी सास ही घर पर थे। उसका पति कहीं बाहर गया था । इसी दौरान आरोपियों ने उसे चाकू दिखा दिया । आरोपियों ने उससे घर में रखे गहने और 4200 रुपए छीन लिए। जाते समय आरोपी उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में पीड़िता ने मंगलवार शाम लालगढ़ जाटान पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

Join Whatsapp 26