
घर में जबरन घुसकर महिला के साथ की छेडखानी






बीकानेर। मोखमपुरा के चार लोगों पर एक विवाहिता की लज्जा भंग करने का आरोप, महाजन थाना पुलिस ने मोखमपुरा निवासी कैलाश गोदारा, गिरधारीराम गोदारा पुत्रगण कालूराम गोदारा, विक्रम गोदारा पुत्र हडमान गोदारा, रामिकिशोर गोदारा पुत्र महेन्द्र गोदारा के खिलाफ एक घर में जबरन घुसकर एक महिला के साथ मारपीट करने, धमकी देने, व महिला की लज्जा भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। परिवादिया ने सोमवार 31 मई की सुबह दर्ज रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि मोखमपुरा निवासी आरोपियों ने रविवार 30 मई की रात को 11 बजे उसके घर में अवैध रुप से घुसकर उसके साथ छेडखानी की, उसके पहने हुए कपडे उतारने का प्रयास कर लज्जा भंग की। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों कैलाश, गिरधारीराम, रामकिशोर, विक्रम के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 323, 354, 354ख, 447, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


