मौहर्रम को लेकर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी ने कलक्टर व एसपी को दिया ज्ञापन

मौहर्रम को लेकर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी ने कलक्टर व एसपी को दिया ज्ञापन

मौहर्रम को लेकर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी ने कलक्टर व एसपी को दिया ज्ञापन
बीकानेर। बीकानेर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष रमजान कच्छावा एंव पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद के नेतृत्व में लाइसेंस धारी बीकानेर के गणमान्य जन के साथ जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मोहर्रम पर मोहल्ला व्यापारियन, जगमोहन कुआं गली, दाऊजी रोड, मोहल्ला भिस्तियान, डिडूसिपाहियान, चुनघरान, धोबी तलाई, शीतला गेट, खटीकान, कुचिलपुरा, रामपुरा बस्ती, छोटी बड़ी कर्बला क्षेत्र शहर की जर्जर हालत में पड़ी सडक़ों, नाली क्रॉस, लाइटों के तार ट्रांसफार्मर का मेंटिनेंस, साफ सफाई, पुलिस का इंतेजाम को लेकर एक ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर मोहम्मद शाकी र अनवर अजमेरी अली मुदीन अजीज महा वत बिलाल अहमद युनुस महावत युनुस अली अयुब् अली अरमान अली अदनान महावत अख्तर हुसैन आदी मोजुद रहे
साथ ही साथ दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया हर वर्ष प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक आईजी मोहर्रम के अवसर पर मोहल्ला व्यापारियान ताजियो की चौकी के पास नगर निगम बीकानेर द्वारा मंच पर आसीन होते आए हैं गत तीन वर्षों से इस परंपरा को नजर अंदाज किया जा रहा है
दोनों अधिकारियों ने त्योहार के अवसर पर समस्याओं के समाधान एंव पुलिस की माकुल व्यवस्था ओर मोहर्रम के दिन मंच पर आने की परंपरा का आश्वासन दिया ज्ञापन देने वालों में शामिल थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |