
मोहनजी पंसारी का नया प्रतिष्ठान अब रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में शुरू,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आयुर्वेदिक दवाईयों में बीकानेर में अपनी अनूठी पहचान रखने वाले मोहनजी पंसारी के नये प्रतिष्ठान हर्बेलेक्सियर का भव्य शुभारंभ रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में वैदिक मंत्रोचारण के साथ हुआ। संचालक ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के अच्छी डाइट जरूरी है,इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रतिष्ठान पर अनुभवी वैद्य से नि:शुल्क चिकित्सकी परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयां,सुखे मेवे,डाइड फूड्स,जड़ी बुटिया,पूजन सामग्री,मुरब्बा,मसालें,गोंद,खाद्य व अन्य प्रकार के तेल भी विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे। यही नहीं नये प्रतिष्ठान पर न्यूट्रीशियननिस्ट की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है।शुभारंभ मौके पर शहर के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
https://youtu.be/Ea2skfiRtZM


