कैंसर पीडि़त के लिये मददगार बनी मोहनसिंह वेलफेयर सोसायटी

कैंसर पीडि़त के लिये मददगार बनी मोहनसिंह वेलफेयर सोसायटी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। गरीबी की मार झेल रहे दरभंगा निवासी कैंसर पीडि़त रणजीत की मदद के लिए मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के सदस्य निखिल व्यास ने हाथ आगे बढ़ाए हैं। हुआ कुछ यूं कि पिछले तीन दिन पहले अपने इलाज के लिए रणजीत उसकी 6 वर्षीय पुत्री बीकानेर आये लालगढ़ रेलवे स्टेशसन पर उसका पर्स चोरी हो गया जिसके चलते वह खाना खाने तक के पैसे नही थे इलाज तो दूर की बात थी। फिर कैसे भी करके रणजीत का सम्पर्क मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के सदस्य निखिल व्यास से हुआ निखिल ने तुरंत रणजीत को सबसे पहले पीबीएम में बने रैनबसेरे में लेके आये वहां उनके ठहरने व खाने की व्यवस्था की फिर रणजीत को कैंसर हॉस्पिटल में दिखाया और निखिल ने मदद को ओर हाथ बढ़ाते हुए उसको दवाई दिलवाई ओर आज उसको गांव भेजने के लिए ट्रेन में टिकट बुक करवा कर उसको टिकट दिया और खर्चे के लिए हाथ मे कुछ रूपए भी दिए इन सब के चलते केंसर पीडि़त रणजीत ने निखिल व्यास का आभार जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |