नही रहें बीकानेर के मोहम्मद रफी, मुनीर अली का निधन

नही रहें बीकानेर के मोहम्मद रफी, मुनीर अली का निधन

 

बीकानेर। बीकानेर के वरिष्ठ कलाकार अपने आवाज के दम पर पूरे भारत में परचम लहराने वाले कलाकार मुनीर भाई का आज निधन हो गया। मुनीर अली के निधन के बाद बीकानेर कलाकारों में शोक की लहर छा गई है। बीकानेर के जाए जन्मे मुनीर अली को बीकानेर के आमजन के साथ कलाकार वर्ग भी बीकानेर मोहम्मद रफी के रूप में देखा करता था । बाबा रामदेव जी के जागरण में अपने आवाज के दम पर राजस्थान सहित पूरे विश्व भर में ख्याति प्राप्त करने वाले कलाकार मुनीर भाई का आज दोपहर देहांत हो गया। मुनीर अली को सुनने वालों को मुनीर के गले से निकले ‘ये दुनिया नही जागीर किसी की’ और ‘नफरत की दुनिया को छोड़कर’,’ क्या मार सकेगी मौत उसे जैसे काफी पसंद आते थे।कलाकार मुनीर अली की शव अंतिम यात्रा कल गुरुवार को दोपहर 1बजे अपने निवास स्थान सादुल कॉलोनी श्री राम हॉस्पिटल के पास से खान कॉलोनी जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |