मोदीजी हिरण हमारी जान है ! इनके लिए जान दे देंगे, चीतों के आगे नहीं परोसने देंगे, लोगों में आक्रोश, बीकानेर में भाजपा विधायक ने मंत्री को लिखा पत्र - Khulasa Online मोदीजी हिरण हमारी जान है ! इनके लिए जान दे देंगे, चीतों के आगे नहीं परोसने देंगे, लोगों में आक्रोश, बीकानेर में भाजपा विधायक ने मंत्री को लिखा पत्र - Khulasa Online

मोदीजी हिरण हमारी जान है ! इनके लिए जान दे देंगे, चीतों के आगे नहीं परोसने देंगे, लोगों में आक्रोश, बीकानेर में भाजपा विधायक ने मंत्री को लिखा पत्र

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मोदीजी हिरण हमारी जान है ! इनके लिए जान दे देंगे, चीतों के आगे नहीं परोसने देंगे। लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है ।

बीकानेर में भाजपा विधायक ने मंत्री को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया। जिसके बाद अब तेजी से चर्चा हो रही है कि इन चीतों के लिए राजस्थान के राजगढ़ से चीतल और हिरणों को भोजन के रूप में वहां भेजा जाएगा। जिसके बाद वन्यजीव प्रेमी आक्रोश में है। इसी सम्बंध में आज नोखा से विधायक बिहारीलाल विश्रोई ने केन्द्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भुपेन्द्र यादव को पत्र लिखा है। विश्रोई ने पत्र के माध्यम से बताया कि खबरें मिल रही है कि इन चीतों के लिए राजगढ़ से चीतल और हिरण भोजन के रूप में भेजा जाएगा। जिसको लेकर वन्यजीव प्रेमी आक्रोश में है। विश्रोई ने लिखा कि हम जानते है कि मासांहार के लिए मासाहारं का भोजन होता लेकिन हिरण को लेकर जाना और वहां भोजन के लिए रखना वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़े दुख की बात है। विश्रोई ने लिखा कि अगर यह बात सही है तो इसकी जांच करवायी जावे और तुरंत इस पर रोक लगे। क्योंकि खुद प्रधानमंत्री भी अमृत देवी जैसे अनेक लोग जिन्होनेंं वन्यजीवों के लिए अपने जीवन को न्यौछाव कर दिया उनको महान परम्परा वाला बताया है। ऐसे में वन्यजीव प्रेमियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना हो इसके लिए जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जावे और सच्चाई क्या है इसको सामने लाया जाये।

श्याम बिशनोई ने सोशल मीडिया में जताया विरोध
श्याम बिशनोई ने सोशल मीडिया में जताया विरोध जताया है । उन्होंने लिखा है की मोदी जी आपके भक्त ज़रूर है , पर अंधे भक्त नहीं है । मोदीजी हिरण हमारी जान है ! इनके लिए जान दे देंगे, चीतों के आगे नहीं परोसने देंगे।

 

छात्र नेता प्रमोद ने दी चेतावनी

छात्र नेता प्रमोद बिश्नोई ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द इस निर्णय को नहीं बदला तो आगामी दिनों में 36 कॉम के युवा साथियों के साथ विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे । वन्य जीवों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दास्त नहीं करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26