
मोदी बिना बलिदान के नहीं मानेगा,यह कह किसान ने खा लिया जहर,हालत गंभीर






अलवर।अलवर के शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर 85 दिन से किसान आंदोलन जारी है। रविवार को यहां एक युवा किसान ने मंच पर सभा संबोधित करते हुए जहर खा लिया। किसान से जहर खाने से पहले मंच से कहा कि मोदी बिना बलिदान के नहीं मानेगा। इसके बाद युवक को वहां मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से शाहजहांपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बहरोड़ रैफर कर दिया। युवक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर ने बताया की करीब 4 बजे सभा को संबोधित करते समय कोटपूतली सराय मौहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवक कृष्ण स्वामी पुत्र लालचंद स्वामी काफी भावुक हो गया। कृष्ण ने ये कहते हुए की मोदी बिना बलिदान के मानेगा नहीं। तीनों कृषि बिलों को निरस्त करवाने के लिये मुझे बलिदान देना होगा। इतना कह कृष्ण ने अपनी पेंट की पाकेट से जहर की पुड़िया निकाल खा ली। इसी दौरान वहां मौजूद किसानों और मेडिकल स्टाफ ने युवक को पानी नहीं पीने दिया और उसे उल्टा कर जहर बाहर निकालने का प्रयास किया। युवक की बिगड़ती तबीयत के बीच शाहजहांपुर सीएचसी भेजा गया।
KMP को 5 घण्टे किया बंद
सयुंक्त किसान मोर्चे के आव्हान पर रविवार को किसानों हाईवे संख्या 48 से कुण्डली जा रहे केएमपी को 11 बजे से सांय 4 बजे तक बंद कर दिया गया। केएमपी बंद का ये असर रहा की राजस्थान पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह से ही बडे वाहनों को डायवर्ट किया जाने लगा। जिसके चलते बोर्डर से शाहजहांपुर बोर्डर तक करीब 6 किलोमीटर जयपुर पोस्ट पर जाम लगा रहा।


